'पैसे नहीं तो कैसे क्रूज ट्रिप किया?', Ex हसबैंड को चारु का जवाब- हम मिडिल क्लास....

14 APR

Credit: Instagram

सुष्मिता सेन के भाई-भाभी की खटपट जारी है. तलाक के बाद उनके रिश्ते सुधर गए थे. दोनों बेटी संग घूमने जाते थे. मगर अब फिर से उनके रिश्ते तल्ख हो गए हैं.

चारु ने क्या कहा?

चारु मुंबई छोड़ बीकानेर शिफ्ट हो गई हैं. ऑनलाइन कपड़े बेचने का बिजनेस शुरू किया है. इस बीच राजीव का कहना है चारु सिंपेथी कार्ड खेल रही हैं.

उन्होंने चारु के आर्थिक स्ट्रगल पर कमेंट किया था. पूछा, अगर वो तंगहाली में हैं तो कैसे क्रूज ट्रिप पर गई थीं. एक्ट्रेस ने अब इसका जवाब दिया है.

ईटाइम्स संग बातचीत में चारु ने बताया कि उनका क्रूज ट्रिप एक कोलैबोरेशन था. उन्होंने इसके लिए एक रुपया नहीं खर्चा था. सारे खर्चे प्रमोशनल चार्ज में कवर हुए थे.

चारु ने कहा कि उनका कपड़ों का बिजनेस है, जिसे वो 1 साल से चला रही हैं. वो कहती हैं- दिक्कत ये है कि लोगों ने जिंदगी में मुश्किलें नहीं देखी हैं.

लोगों के लिए कमेंट करना आसान होता है. वो नहीं जानते लोग लोन चुकाने के लिए कैसे पैसों को अरेंज करते हैं. वो मिडिल क्लास लोगों की दिक्कतें नहीं समझते.

 मैं कभी नहीं चाहती मेरा पर्सनल मैटर पब्लिक में आए. लेकिन जब कोई बोलता है तो आपको जवाब देना पड़ता है.

राजीव का आरोप था एक्ट्रेस ने उन्हें बेटी से मिलने नहीं दिया. इस पर चारु बोलीं- नहीं जानती कैसे राजीव ने बोला कि मैं उसे बेटी जियाना से नहीं मिलने देती.

चारु असोपा ने 2019 में राजीव सेन संग शादी की थी. मगर 4 साल बाद उनका तलाक हो गया था. उनकी एक बेटी है.