12 Apr 2025
Credit: Instagram
सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा एक बार फिर चर्चा में हैं. चारु ने मुंबई छोड़ दिया है.
चारु अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक लेकर और मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर, राजस्थान में शिफ्ट हो गई हैं.
चारु ने एक इंटरव्यू में मुंबई छोड़ने की वजह शहर की महंगी लाइफस्टाइल को बताया था. एक्ट्रेस ने कहा कि मुंबई में रहना आसान नहीं है. उनका महीने का खर्च 1 लाख-1.5 लाख रुपये आता था, जिसमें किराया और बाकी सब कुछ शामिल था, जो उनके लिए आसान नहीं था.
चारु अब अपनी बेटी जियाना को लेकर अपने होमटाउन बीकानेर, राजस्थान चली गई हैं. वो अपने पेरेंट्स संग वहीं रह रही हैं. बेटी को पालने के लिए चारु ऑनलाइन सूट-साड़ी बेच रही हैं.
चारु असोपा के बेटी संग मुंबई छोड़ने और पैसों की तंगी होने के दावों पर उनके एक्स हसबैंड राजीव सेन ने भी रिएक्ट किया था. राजीव ने एक्स वाइफ को झूठा बताया था.
राजीव का कहना था कि चारु ने अपने परिवार के साथ क्रूज पार्टी का खर्च उठाया था. वो खूब शॉपिंग करती हैं. वो बीकानेर में घर भी घरीद रही हैं. अगर चारु तंगी में होतीं तो इतना पैसा खर्च नहीं कर पातीं.
एक्स हसबैंड के बयान पर अब चारु ने भी पलटवार किया है. चारु ने राजीव के इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया.
साथ ही उन्होंने लिखा- वाह...बहुत बढ़िया. मैं जो भी करती हूं, इस आदमी को वो ड्रामा ही लगता है.
चारु ने यूट्यूब पर अपना नया व्लॉग शेयर करके एक्स हसबैंड राजीव के दावों पर भी रिएक्ट किया है. चारु ने बताया कि वो बेटी की वजह से फिलहाल एक्टिंग नहीं कर रही हैं, क्योंकि बेटी को अकेले छोड़कर वो शूट पर नहीं जा सकती हैं.
चारु ने कहा कि जब वो शूटिंग ही नहीं कर रही हैं. ऐसे में वो लाखों का रेंट देने से बचना चाहती हैं. रेंट के पैसों में वो बीकानेर में घर लेकर EMI दे सकती हैं.
चारु ने ये भी क्लियर किया कि वो एक्टिंग नहीं छोड़ रही हैं, बल्कि बेटी के खातिर बीकानेर गई हैं. वहीं से बिजनेस करेंगी, बेटी का ध्यान रखेंगी और वहीं रहकर काम करेंगी.