'20 साल पुराने दोस्त से बात करते रंगे हाथों पकड़ा', EX हसबैंड के आरोप पर एक्ट्रेस बोली- किरदार पर...

10 June 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन का रिश्ता तलाक के बाद भी चर्चा में बना हुआ है. दोनों अपने यूट्यूब व्लॉग में एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. 

चारु का एक्स हसबैंड को जवाब

बीते दिनों राजीव ने अपने व्लॉग में कहा था कि चारु उनकी बेटी के साथ बीकानेर शिफ्ट हो गई हैं, जिस वजह से वो बेटी से मिल नहीं पा रहे हैं. वो बेटी से दूर हो गए हैं. 

राजीव ने ये भी कहा था कि वो एक पिता तो बन गए हैं, लेकिन उन्हें बाप बनने का मौका नहीं मिला. एक्स हसबैंड राजीव की इन बातों पर अब चारु ने अपने नए वीडियो में जवाब दिया है.

चारु ने कहा कि उन्हें राजीव की बातों से बहुत तकलीफ पहुंची है. एक्ट्रेस बोलीं- मैंने आपको बेटी से मिलने से कभी नहीं रोका. 100 में से 1-2 बार अगले दिन आने को कहा होगा, जब हम बाहर होते थे, वरना हर बार मैंने कहा कि आप आकर मिल सकते हो.

चारु आगे बोलीं-किसी को ये बोल देना कि पिता से दूर कर रही है या पिता का ये बोल देना कि उन्हें बाप बनने का मौका नहीं दिया तो ये ठीक नहीं है. 

बाप या मां बनने का मौका नहीं दिया जाता. जब आप पेरेंट बनते हो तो आपको खुद से ही अपनी जिम्मेदारी निभानी होती है. 

चारु ने ये भी कहा कि तलाक के बाद एक्स हसबैंड या उनके परिवार के साथ घूमना या दुबई ट्रिप पर जाना उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था. मगर उन्होंने अपनी बेटी की खातिर ये सब किया, ताकि उनकी बेटी अपनों से जुड़ी रहे. 

चारु ने बीकानेर शिफ्ट होने की वजह बताते हुए कहा कि वो अपनी बेटी जियाना को एक अच्छा लाइफस्टाइल देना चाहती हैं. वो चाहती थीं कि जियाना का खुद का घर हो, जिसे वो अपना माने.

मगर मुंबई में अभी उनके लिए घर खरीदना मुमकिन नहीं था, क्योंकि उसके लिए बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत है. उन्हें बीकानेर में मुंबई के आधे पैसों में घर मिल गया है, तो उन्होंने बेटी के लिए घर लेकर कुछ बुरा नहीं किया है. 

बता दें कि कुछ समय पहले राजीव ने चारु पर आरोप लगाया था कि उन्होंने दुबई ट्रिप पर एक्स वाइफ को उनके पुराने दोस्त से बात करते हुए पकड़ा था. चारु ने अब इसका भी जवाब दिया है.

चारु ने कहा- एक इंसान, जिसके साथ आपने जीवन के कुछ अहम साल गुजारे हैं, वो जब आपको कुछ भी बोल देता है कि उसने मुझे अपने 20 साल पुराने दोस्त के साथ बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. 

ये सुनकर मुझे बहुत दुख होता है कि कोई कैसे इस तरह किसी के किरदार पर उंगली उठा देता है.