1 महीने पहले तलाक, Ex हसबैंड से फिर शादी करेगी एक्ट्रेस? बोलीं- इमोशनल होकर...

7 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

चारु असोपा की पर्सनल लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है. 1 बच्चे की मां चारु का 8 जून को पति राजीव सेन संग तलाक हुआ. 

चारु-राजीव फिर आएंगे साथ?

एक्ट्रेस अपनी 18 महीने की बेटी संग अकेली रहती हैं. तलाक के बाद भी चारु-राजीव बेटी की खातिर मिलते रहते हैं. दोनों आज भी दोस्त हैं.

इंस्टा पर लवी-डवी फोटोज शेयर करते हैं. तस्वीरों को देख यूजर्स उन्हें फिर से शादी करने का सुझाव देते हैं. 

राजीव ने एक इंटरव्यू में चारु के पास वापस जाने की इच्छा जताई थी. कहा था- उम्मीद है एक दिन हम दोनों साथ आएंगे.

अब चारु ने इस पर रिएक्ट किया है. पिंकविला से बातचीत में उन्होंने कहा- अभी मैं कुछ नहीं कह सकती हूं क्योंकि ये जल्दबाजी होगी. मुझे नहीं पता राजीव ऐसा क्यों कह रहे हैं.

ये बहुत जल्दी है. 8 जून को हमारा तलाक हुआ है. मुझे लगता है राजीव ने इमोशंस में आकर ऐसा बयान दिया है. 

अब चारु और राजीव साथ आते हैं या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा. मगर उनके फैंस जरूर उन्हें साथ देखना चाहते हैं.

राजीव ने व्लॉग में चारु संग फिर से शादी पर कहा था- ये कहना अभी जल्दबाजी होगी. हम दोनों स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. तलाक के बाद ये बॉन्ड और स्ट्रॉन्ग हो गया है.

''हम समझ चुके हैं पेपर पर साइन कर लेने से हमारे रास्ते अलग नहीं हो सकते. खासतौर पर जब हमारा बच्चा हो.''

राजीव सेन और चारु असोपा ने शादी के 4 साल बाद अपनी राहें जुदा कीं. दोनों की एक बेटी है. जिसे वे बेहद प्यार करते हैं.