6 June 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा तलाक के बाद अपने होमटाउन बीकानेर में सैटल हो गई हैं. उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक लिया है.
चारु अकेले ही बेटी को पाल रही हैं. वो ऑनलाइन सूट बेचकर, ब्रैंड डील्स और व्लॉगिंग के जरिए कमाई कर रही हैं. अब वो बिजनेसवुमन बन चुकी हैं.
अपने लेटेस्ट व्लॉग में चारु ने उन कमेंट्स का जवाब दिया है जो कह रहे थे कि जियाना को पिता की कमी महसूस होती है.
इस पर रिएक्ट करते हुए चारु ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने राजीव को बेटी जियाना से मिलने से कभी नहीं रोका है.
एक्ट्रेस ने कहा- मैंने कमेंट्स पढ़े कि जियाना ने मौसाजी को हग किया. लोगों ने कहा कि उसे पिता की कमी खलती है. मुझे लगता है आप लोगों ने पुराना व्लॉग नहीं देखा.
जियाना ने अपनी मासी को भी वैसे ही हग किया था. वो जिसे प्यार करती है लंबे समय बाद उसे मिलने पर ऐसे ही गर्मजोशी से गले लगती है.
वो पिता की कमी मिस नहीं कर रही है. अगर ऐसा कुछ होता तो वो मुझे बोलकर अपने पापा से बात कर सकती है. राजीव भी जियाना को फोन करता है.
अक्सर दोनों में वीडियो कॉल होती है. आप लोग इतना हाइप मत कीजिए. अगर किसी ने झूठे इंटरव्यू दे दिए तो इसका ये मतलब नहीं कि सच बदल जाएगा.
तलाक के बाद भी कई मौकों पर हम साथ रहे, साथ में वेकेशन पर गए. जब भी उनका मन करता थो वो आज जाते थे. अपनी सुविधा देखते हुए.
राजीव हमारे साथ पूरा दिन रहते थे. ऐसा कोई पल नहीं था जब किसी तरह की लिमिटेशंस रखी गई हो. राजीव यहां आकर जब चाहे बेटी से मिल सकते हैं.