पॉपुलर एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन का तलाक हो गया है, पर बेटी जिएना की पेरेंटिंग दोनों मिलकर कर रहे हैं.
चारू ने लगाई ट्रोल्स की क्लास
जिएना अभी केवल डेढ़ साल की हैं, पर उम्र से थोड़ी बड़ी लगती है. कई लोगों ने इस नन्ही बच्ची को ट्रोल भी किया है.
अब एक्ट्रेस ने इन सभी हेटर्स की क्लास लगाते हुए बताया है कि जिएना को जीन्स और हॉर्मोनल परेशानी है.
ई-टाइम्स से बात करते हुए चारू ने कहा- जब मेरी बेटी के बारे में लोग निगेटिव लिखते हैं तो मैं बहुत हर्ट होती हूं.
"लोग कहते हैं ये 3 साल की दिखती है. पर वह अभी डेढ़ साल की है. वह बोलने लगी है, क्योंकि उसके जीन्स ऐसे हैं."
"उसके दादा, बुआ और पापा, सभी के जीन्स ऐसे रहे हैं. सभी हाइट में काफी लंबे हैं."
बता दें कि चारू और राजीव अलग हो गए हैं, पर जिएना, दोनों के लिए पहली प्रायॉरिटी रहेंगी.
राजीव ने कहा कि मेरे लिए सिर्फ चारू और मेरे इमोशन्स ही मायने नहीं रखते. बेटी पर तलाक का बुरा असर न पड़े, मैं सुनिश्चित करूंगा.
"बतौर पिता मैं अपनी बेटी को पूरी सेफ्टी और सिक्योरिटी दूंगा, जितना हो सकेगा. उसकी अच्छी परवरिश में चारू की मदद करूंगा."