बीते महीने टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस चारू असोपा का राजीव सेन से तलाक फाइनल हुआ है.
राजीव ने चारू के वीडियो पर किया कॉमेंट
दोनों अलग हो गए हैं, पर बेटी जिएना की परवरिश साथ मिलकर कर रहे हैं. बेटी को जितना चारू संभालती हैं, उतना ही राजीव.
जब भी चारू काम पर जाती हैं तो बेटी को राजीव के पास छोड़कर जाती हैं.
तलाक के बाद राजीव और चारू दोनों ही अच्छे दोस्त बनकर रह रहे हैं. और इस बात का सबूत सोशल मीडिया पर राजीव का कॉमेंट है.
दरअसल, हाल ही में चारू ने अपना एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसपर राजीव ने कॉमेंट किया.
राजीन ने लिखा- अती सुंदर. इस कॉमेंट पर जब फैन्स की नजर पड़ी तो वह कन्फ्यूज हो गए.
कुछ लोग तो पूछने लगे कि अभी तो तलाक हुआ है, फिर से पैचअप तो नहीं हो गया?
एक यूजर ने लिखा- इन दोनों का कुछ समझ नहीं आता. पहले एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था. अब कॉमेंट कर रहे हैं.
कुछ लोगों का तो यह भी पूछना रहा कि कहीं दोनों दोबारा शादी तो नहीं कर रहे हैं?