तलाक के 10 दिन बाद दूसरे पति संग एक्ट्रेस का रोमांस, चकराए फैन्स बोले- चल क्या रहा?

19 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आखिर चल क्या रहा है? एक्ट्रेस चारू असोपा का नया पोस्ट देखकर फैंस का सिर चकराने लगा है.

चारू-राजीव हुए रोमांटिक

चारू असोपा और राजीव सेन का लंबी लड़ाई-झगड़ों के बाद 8 जून 2023 को ही तलाक हुआ है. 

लेकिन तलाक के 10 दिन बाद ही चारू अपने एक्स हसबैंड राजीव संग रोमांटिक होती नजर आ रही हैं.

एक्ट्रेस ने 18 जून को अपने एक्स पति संग लवी-डवी पोस्ट शेयर करके उन्हें बेटी की तरफ से फादर्स डे विश किया, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए.

वीडियो में चारू अपने एक्स हसबैंड संग किसी रेस्टोरेंट में दिखाई दे रही हैं. दोनों एक दूसरे संग कैमरे पर रोमांटिक होते दिख रहे हैं.

राजीव प्यार से चारू को अपनी बांहों में लेकर पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. तलाक के 10 दिन बाद दोनों को एक दूसरे संग इतना खुश देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए हैं.

चारू ने पोस्ट के साथ लिखा- मेरी बेटी के फादर को हैप्पी फादर्स डे.

चारू असोपा ने अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बेटी जियाना और एक्स हसबैंड राजीव सेन संग फादर्स डे सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई.

चारू ने बेटी की तरफ से राजीव के लिए स्पेशल केक भी बनवाया, जिसपर लिखा था- I have a Hero...I Called him Dad.

बता दें कि कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद राजीव और चारू ने साल 2019 में शादी रचाई थी.

लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि चारू की राजीव से ये दूसरी शादी थी. चारू का पहले पति से तलाक हो गया था. अब दूसरे पति संग भी चारू का रिश्ता टूट चुका है.