एक्ट्रेस चारू असोपा टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने 'मेरे अंगने में' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे बड़े शोज में काम किया है.
आज चारू इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गई हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कई उतार-चढ़ाव भरे दिनों का सामना भी किया है.
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में चारू असोपा ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के उन्हें अपनी जगह बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
चारू ने कहा, 'मेरे करियर में एक समय ऐसा आया था जब मेरे पास लगभग एक साल तक काम नहीं था. वो मेरे लिए काफी मुश्किल फेज था. मैं मैगी का एक पैकेट खरीदती थी. उसको भी आधा खाती थी और आधा अगले दिन के लिए रखती थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने इन इंस्टेंट नूडल्स पर जिंदगी गुजारी है. और मेरे पास मेकअप के पैसे भी नहीं होते थे. मैं गरम मसाले से मैनेज करती थी. लेकिन मैंने हार नहीं मानी.'
चारू असोपा ने रिजेक्ट होने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'शुरुआती दिनों में मुझे काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा था. रोज मैं तैयार होकर लोकल ट्रेन या बस से जाती थी और फिर ऑडिशन के लिए इंतजार करती थी. अंत तक मेरी सूरत एकदम खराब हो जाती थी.'
एक्ट्रेस ने ये भी कहा, 'मुझे शॉर्ट लिस्ट कर लिया जाता था, लेकिन उसके बाद कुछ फाइनल नहीं हो पाता था. लेकिन मैंने अपना एक्ट्रेस बनने का सपना कभी नहीं छोड़ा. मुश्किल हालातों में भी मुझे पता था मुझे क्या चाहिए.'
इससे पहले चारू ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में भी खुलकर बात की थी. इन दिनों वो टीवी शो 'कैसा है ये रिश्ता अनजाना' में नजर आ रही हैं.