बेटी की खातिर Ex हसबैंड के पास लौटी एक्ट्रेस, भूली अतीत का दर्द, बोली- हक है...

18 Aug 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा अपने प्रोजेक्ट्स से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. तलाक के बाद एक्स हसबैंड संग चारु की नजदीकियां देख लोग हैरान हैं.

राजीव पर बोलीं चारू

चारु की दो बार शादी टूट चुकी है. पहले पति संग अलग होने के बाद चारु ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन संग 2019 में घर बसाया था. लेकिन 4 साल बाद दोनों का तलाक हो गया.

चारु ने राजीव पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन अब बीते कुछ समय से चारु की एक्स हसबैंड संग बढ़ती नजदीकियां देख लोग दंग हो रहे हैं. एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया जाता है.

ट्रोलिंग पर अब चारु ने चुप्पी तोड़ी है और एक्स हसबैंड संग अपने रिश्ते का सच बताया है. Telly Talk India को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- राजीव, जियाना के पापा हैं.

'उसे अपने पापा से मिलने का हक है. जिस तरह वो अपने नाना-नानी से मिलती है, उसी तरह दादा-दादी और बुआ से मिलने का हक है. मैं जियाना से उसका हक क्यों छीनू.'

'मैं और राजीव अच्छे दोस्त बन गए हैं. ताकि हम साथ में बेटी की अच्छे से परवरिश कर पाएं. अगर हम मन-मुटाव रखकर जियाना के सामने दिखावा करते, तो ये हमारे लिए ही अच्छा नहीं होता.'

'दिखावा करने से अच्छा है कि जो हुआ उसे भूल जाओ. माफ करना सीखिए और लाइफ में आगे बढ़ना सीखिए.'

चारू ने साफ कर दिया है कि उन्होंने बेटी की खातिर एक्स हसबैंड की गलतियोंं को भूला दिया. दोनों दोस्त बनकर साथ में जियाना की देखभाल कर रहे हैं.

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि जब तक उनकी बेटी बड़ी नहीं हो जाती. वो टीवी शोज नहीं करेंगी.