4 July 2024
Credit: Charu Asopa
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस चारू असोपा, आजकल एक्स हसबैंड राजीव सेन और बेटी जिएना के साथ दुबई वेकेशन पर हैं. इस दौरान की कई तस्वीरें चारू सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रही हैं.
पर लगता है कि चारू की ये तस्वीरें और उनका एक्स हसबैंड के साथ घूमना लोगों को रास नहीं आ रहा है. ऐसे में कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
इन ट्रोल्स को चारू ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. चारू ने अपने व्लॉग में फैन्स को दिखाया कि उनका ये ट्रिप कितना शानदार जा रहा है.
व्लॉग में चारू कहती दिखीं- हम सभी बहुत थके हुए हैं और जल्द ही सामान को अनपैक करूंगी. मैं पोस्ट पर आए कॉमेंट्स पढ़ रही थी, आप लोग क्या-क्या बोलते हैं.
"तलाक का इन लोगों ने मजाक बना रखा है. आप लोग क्या चाहते हैं कि मैं जिएना को उसकी फैमिली से दूर रखूं. मैं इस ट्रिप पर आई, क्योंकि जिएना परिवार के साथ समय बिताए, मैं ये चाहती थी."
"कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं लालची हूं, मेरे पास लग्जरी नहीं. अगर मैं लग्जरी के पीछे भाग रही होती तो मैं मुंबई वापस क्यों आती. आप लोग कम से कम लॉजिकल तो रहो."
"आप लोग अंतरयामी हो मैं जानती हूं. आपको मेरे बारे में सब पता है. मैं क्या सोचती हूं, क्या करना चाहती हूं. कॉमेंट करते रहो. मैं वही करूंगी जो मेरी बेटी के लिए सही होगा, फिर भी आप लोगों को मैं प्यार करती हूं."