18 APR
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा की पर्सनल लाइफ चर्चा में है. वो मुंबई छोड़ चुकी हैं. एक्टिंग से उन्होंने बेटी की देखभाल करने की खातिर ब्रेक लिया है.
चारु बेटी संग अपने होमटाउन बीकानेर शिफ्ट हो चुकी हैं. फिलहाल वो अपने पेरेंट्स संग रहती हैं. ऑनलाइन कपड़े बेचकर और यूट्यूब व्लॉग से पैसे कमाती हैं.
महंगाई को देखते हुए चारु ने मुंबई छोड़ा. उनके मुताबिक, वहां रहने का खर्चा ज्यादा था. इसलिए वो बेटी संग सिंपल लाइफ जीने बीकानेर सैटल हो चुकी हैं.
एक्ट्रेस ने अपने नए घर की झलक दिखाई है. बीकानेर में अपना घर लेने की ख्वाहिश उन्होंने पहले जताई थी. फाइनली घर खरीदने का उनका सपना पूरा हो गया है.
व्लॉग में एक्ट्रेस ने नए घर का पहला लुक दिखाया. उनका ये दो मंजिला घर अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है. चारु ने बताया वो बेटी के लिए खास कमरा और एक प्ले रूम बनवा रही हैं.
चारु चाहती हैं जल्दी से उनके घर का कंस्ट्रक्शन वर्क पूरा हो जाए. ताकि वो अक्षय तृतीया के मौके पर अपने नए घर में शिफ्ट हो सके.
फैंस चारु के लिए काफी खुश हैं. उन्हें यूं धीरे-धीरे अपनी लाइफ में तरक्की करते देख लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
चारु ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी. लेकिन उनका ये रिश्ता चला नहीं. तलाक के बाद दोनों के बीच रिश्ते सुधरे थे.
लेकिन अब फिर से उनके बीच दूरियां आ गई हैं. राजीव का कहना है चारु ने उन्हें उनकी बेटी जियाना से दूर किया है. वो इसके खिलाफ कोर्ट जाने की सोच रहे हैं.