20 APR 2025
Credit: Instagram
शोबिज लाइफ को अलविदा कह, बीकानेर शिफ्ट हो चुकीं एक्ट्रेस चारू असोपा की पर्सनल लाइफ इन दिनों खूब चर्चा में है.
एक्ट्रेस पर हाल ही में एक्स-हसबैंड राजीव सेन ने आरोप लगाया था कि उन्होंने चारू को उनके दोस्त से बातें करते रंगे हाथ पकड़ा था.
इसपर चारू ने अपने नए व्लॉग में तगड़ा जवाब दिया है. चारू ने बिना राजीव का नाम लिए कहा कि जो भी उनपर इल्जाम लगा रहे हैं वो उस दोस्त का नाम जरूर बताएं.
चारू ने कहा- एक कमेंट मेरे बारे में आया था कि मुझे अपने किसी दोस्त से बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. तो पहले तो मुझे ये कमेंट ही बड़ा अजीब लगा कि दोस्त से बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ा.
लेकिन आपने पकड़ा तो आपको पता होगा कि मैंने क्या बात की. है ना, तो बताओ मैंने क्या कहा और क्या बात की, क्योंकि मुझे भी जानना है कि आपने मुझे रंगे हाथ पकड़ा तब मैं आपके दोस्त से क्या बात कर रही थी.
और जिस दोस्त से बात कर रही थी उसका नाम बताओ. आपके किस दोस्त से बात कर रही थी मैं. हवा में बात नहीं करनी चाहिए, सब हवा में बात करते हैं.
चारू ने आगे कहा कि दुनियाभर की दुनियादारी से दूर, कितना अच्छा लग रहा है, जब आप सारी चीजों से बाहर हो जाते हो. तो कोई भी आपके बारे में कुछ भी बोले कुछ भी कहे, कुछ भी सोचे, आपको फर्क नहीं पड़ता है.
चारू बिकानेर में अपना नया घर बनवा रही हैं, वो बता चुकी हैं कि मुंबई की लाइफस्टाइल को मेनटेन करने में लाखों का खर्च आता है, जो उनके बस में नहीं है.
इसलिए वो बीकानेर- अपने होम टाउन में बेटी जियाना के साथ शिफ्ट हुई हैं. घर चलाने के लिए चारू सूट बेचने का काम भी करने लगी हैं.