एक्टिंग छोड़ बीकानेर शिफ्ट हुई एक्ट्रेस, खरीदा नया घर, ट्रोल्स को दिया जवाब- बेवजह के ड्रामे...

25 MAY 2025

Credit: Instagram

सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और एक्ट्रेस चारु असोपा बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. 

ट्रोल्स को एक्ट्रेस का जवाब

दरअसल, चारु मुंबई और एक्टिंग छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर शिफ्ट हो गई हैं. चारु ने बीकानेर में अपने सपनों का आशियाना बनाया है. वो अक्सर अपने नए घर से वीडियो शेयर करती हैं.

मगर चारु को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. अब उन्होंने इसपर चुप्पी तोड़ी है. चारु ने नए व्लॉग में बताया कि बीकानेर शिफ्ट होने पर कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

चारु ने व्लॉग में बताया कि कई लोग उन्हें ये कहकर डिमोटिवेट कर रहे हैं कि उन्होंने बीकानेर शिफ्ट होने का गलत फैसला लिया है और वो ये सब मैनेज नहीं कर पाएंगी. 

लेकिन चारु ने कहा कि वो अपने दिल की सुनकर आगे बढ़ रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि कई बार अपने अंदर की आवाज सुनना लोगों की आवाज सुनने से ज्यादा बेहतर होता है. 

चारु बोलीं- जिंदगी में कई बार आप कुछ करने का सोचते हो, लेकिन दूसरे लोग आपको रोक देते हैं. आपका दिल आपसे कहता है कि ये सही फैसला है, लेकिन लोगों के संदेह आपको खुद पर भरोसा नहीं करने देते. 

मैं जब बीकानेर शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रही थी तो लोगो ने कहा कि मैं नहीं कर पाऊंगी. मेरे बारे में नेगेटिव बातें की गईं. लेकिन सभी नेगेटिविटी के बावजूद मैंने अपने दिल की सुनी. 

चारु ने आगे कहा- मुझे इस बात का भी एहसास हुआ है कि जब आप बेवजह के ड्रामे पर रिएक्ट करना छोड़ देते हो तो जिंदगी आसान हो जाती है. लोगों की कही हर बात पर कमेंट करने की जरूरत नहीं होती. 

एक्ट्रेस ने कहा कि अपने रिएक्शन्स को ऐसी चीजों पर बर्बाद न करें, जो मायने ही नहीं रखती.

चारु ने फैंस से अपील करते हुए कहा कि वो जितना हो सके प्यार बाटें. अगर कोई आपके बारे में बुरा भी कहता है तो उसके साथ भी अच्छे से रहें. 

बता दें कि चारु ने साल 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी. लेकिन 4 साल बाद 2023 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.