1 May 2025
Credit: Charu Asopa
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस चारु असोपा ने नए घर में गृहप्रवेश कर लिया है. बेटी जिएना को गोद में लेकर उन्होंने नन्हे कदमों से गृहप्रवेश कराया, इसके बाद खुद घर में अंदर आईं.
चारु ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. साथ ही नए घर के अंदर की भी झलक दिखाई है. पंडित जी चारु और जिएन का टीका करते भी नजर आ रहे हैं.
चारु की मम्मी ने बेटी और नातिन को गले में फूलों की माला पहनाई. चारु सिर पर कलश लेकर घर के अंदर आती नजर आईं.
चारु ने मुंबई छोड़कर बिकानेर में घर बनाया है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. कुछ दिनों पहले तक वो घर के लिए शॉपिंग भी करती नजर आई थीं.
चारु कई बार ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं. यूजर्स का कहना है कि वो यूट्यूब और ऑनलाइन सूट और साड़ी बेचकर खूब कमा रही हैं, लेकिन खुद को गरीब दिखाती हैं.
चारु कई बार इस बारे में अपने व्लॉग्स में बात कर चुकी हैं कि वो गरीब नहीं हैं. अपनी मेहनत से पैसा कमा रही हैं. खुद के दम पर ही उन्होंने घर भी बनाया है.
बता दें कि चारु ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी रचाई थी. लेकिन शादी के 3 साल बाद दोनों अलग हो गए. दोनों की एक बेटी है जिएना जिसकी परवरिश दोनों मिलकर कर रहे हैं.