25 Apr 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा अपने होमटाउन बीकानेर में बेटी जियाना संग सैटल हो गई हैं. वहां उन्होंने अपने सपनों का आशियाना भी बनाया है.
एक्ट्रेस के नए घर में फिलहाल कंस्ट्रक्शन चल रहा है. अपने लेटेस्ट व्लॉग में चारु की खुशी का ठिकाना नहीं है. क्योंकि उनके घर की रजिस्ट्री का काम पूरा हो गया है.
वो भावुक भी होती हैं. अपनी फीलिंग्स को शेयर करते हुए चारु ने कहा कि अब ये मेरा घर है. ये अद्भुत फीलिंग है. मेरा सपना सच हो गया है.
चारु का परिवार भी काफी खुश है. मां बेटी के नए घर की मालकिन बनने पर फूले नहीं समाईं. एक्ट्रेस परिवार संग मंदिर में दर्शन करने गईं.
चारु ने बताया कि उन्होंने ये घर लोन पर लिया है. जितना वो अपने मुंबई के घर के किराए में खर्च करती थीं, तकरीबन उतनी ही उनकी EMI है.
उन्हें यहां राहत ये है कि किराया बढ़ता रहता था. लेकिन EMI सेम रहेगी. एक्ट्रेस का मानना है लाइफ में फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होना जरूरी है.
वो कहती हैं- अपने घर में आप खुद की मर्जी से चीजें कर सकते हो, घर सजा सकते हो. मेरा मुंबई में पिछले मकान मालिक संग एक्सपीरियंस अच्छा नहीं था.
चारु की जिंदगी बदल चुकी है. वो ऑनलाइन कपड़े, ब्यूटी प्रोडक्ट बेचती हैं. चारु ने बताया कि उनके ब्रांड के फेस पैक को लोगों को प्यार मिल रहा है.