'तीसरी शादी कर ली क्या?', पति संग तलाक के बाद एक्ट्रेस ने सिंदूर से भरी मांग, हुईं ट्रोल

4 JULY 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन ने लड़ाई-झगड़ों के बाद 8 जून 2023 को तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए. लेकिन फिर भी दोनों के बीच का रोमांस खत्म नहीं हो रहा है.

क्यों ट्रोल हो रही एक्ट्रेस?

तलाक के बाद चारू और राजीव के बीच की दूरियां कम होने लगी हैं. चारू और राजीव एक दूसरे के फिर से करीब आ रहे हैं.

अब तलाक के 25 दिन बाद चारू असोपा एक बार फिर मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं. उन्होंने अपना सिंदूर फ्लॉन्ट किया.

चारू ने रोमांटिक लिपसिंक वीडियो बनाया है. वो वीडियो में कहती हैं- 'हम वो हैं जो खुदा को भूल गए. तुम मेरी जान किस गुमां में हो.' 

तलाक के बाद चारू की मांग में सिंदूर देखकर फैंस काफी कंफ्यूज हो गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

एक यूजर ने हैरानी से लिखा- आपकी शादी तो टूट गई है फिर मांग में सिंदूर क्यों लगा है?

अन्य यूजर ने लिखा- फिर से शादी कर ली क्या? एक और यूजर ने लिखा- किस गुमान में रहती हो?

चारू और राजीव के रिश्ते की बात करें तो कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2019 में शादी रचा ली थी. 

लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें आने लगीं. दोनों ने शादी को बचाने की कोशिश भी की लेकिन रिश्ता टूट गया. 

लेकिन कम लोग जानते हैं कि चारू की राजीव से दूसरी शादी थी. एक्ट्रेस का पहले पति संग भी तलाक हो गया था.