कभी लवबर्ड्स रहे चारु असोपा और राजीव सेन अब साथ नहीं हैं. शादी के 4 साल बाद 8 जून को उनका तलाक हुआ. दोनों की एक बेटी है.
चारू-राजीव का हुआ तलाक
चारु ने अपने व्लॉग में बताया कोर्ट जाने से पहले वे कैसा फील कर रही थीं. एक्ट्रेस ने एक्स हसबैंड राजीव संग अपने रिश्ते पर भी बात की.
व्लॉग में चारु कोर्ट जा रही हैं. वो कहती हैं- मैं कोर्ट के लिए निकल चुकी हूं. जियाना घर पर है. थोड़ी एंग्जाइटी है.
आगे चारु कहती हैं- मुझे पता है मैं सही चीज कर रही हूं, मेरे ख्याल से एंग्जाइटी सभी को होती होगी.
तलाक होने के बाद चारु ने पोस्ट कर लिखा था- तलाक हो गया. राजीव हमेशा जियाना के पिता रहेंगे. वो जब चाहे जियाना से मिल सकते हैं.
चारु के रिश्ते चाहे राजीव से खराब हो गए हैं. लेकिन सास ससुर और ननद सुष्मिता सेन से उनके अच्छे रिश्ते हैं. सभी जियाना से लगाव रखते हैं.
चारु अक्सर जियाना को उसके दादा-दादी के घर छोड़ देती हैं. ताकि वो अपनी पोती के साथ समय बिता सकें.
चारु और राजीव दोनों का कहना है कि वो जियाना के लिए हमेशा साथ आएंगे. बेटी के पेरेंट्स बनकर रहेंगे.
चारु और राजीव के तलाक को बचाने की काफी कोशिशें हुईं. कुछ परिवार ने की तो कुछ चारु-राजीव ने.
उनका रिश्ता पटरी पर आता, फिर दोनों के झगड़े होने लगते. मीडिया में दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए थे.