'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'देवों के देव महादेव' और 'मेरे अंगने में' जैसे पॉपुलर शोज में नजर आने वाली चारू असोपा किसी परिचय की मोहताज नहीं.
चारू का छलका दर्द
एक्ट्रेस का इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं रहा. वह जहां पहुंची हैं, अपने टैलेंट और काम के दम पर पहुंच पाई हैं.
पर यहां तक पहुंचने के लिए चारू ने काफी संघर्ष किया. चारू बिकानेर से 20-21 साल की उम्र में मुंबई आई थीं.
चारू ने कहा- मैं बहुत छोटी थी और मेरे अंदर उतनी समझ भी नहीं थी. मैं एक फिल्म के लिए प्रोडक्शन हाउस गई थी.
"मैं उस प्रोड्यूसर का नाम नहीं लेना चाहती, क्योंकि आज के समय में भी वो बहुत बड़ा बैनर है. मेरे सामने कास्टिंग डायरेक्टर ने कॉन्ट्रैक्ट रखा."
"मेरे हाथ में पेन था. फिल्म बहुत बड़ी थी. पर जो बात उस कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कही, उसे सुनने के बाद मुझे तीन दिन तक बुखार नहीं उतरा."
"मैंने उसके आगे हाथ जोड़े और कहा कि मैं नहीं कर सकती ये. उसने कहा कि तुम नहीं तो बाहर खड़ी कई लड़कियां ये कर सकती हैं."
"मैं उसको कहा कि तो आप उन्हीं से करवा लो. मैं नहीं कर पाऊंगी. मैंने पेन रखा और वहां से निलकर आ गई."
"मैं किसी भी तरह के कॉम्प्रोमाइज करने के लिए तैयार नहीं हूं, जब बात आए इज्जत की, उसमें खासकर."