सूट बेचकर गुजारा कर रहीं सुष्मिता की Ex-भाभी, तलाक के बाद बिगड़ा हाल, हैरान यूजर्स

9 APR 2025

Credit: Instagram

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस चारू असोपा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो ऑनलाइन सूट बेचती नजर आ रही हैं. 

मुश्किल में चारू 

एक्ट्रेस का शादी के तीन साल बाद ही तलाक हो गया था. हालांकि वो पति संग मिलकर अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं. 

पर सामने आए इस वीडियो ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है. लोग असमंजस में हैं कि क्या उनके हाल इतने बुरे हैं. लेकिन बता दें चारू सच में ऑनलाइन सूट बेचने का काम कर रही हैं.

वीडियो में चारू सूट की खासियत बताते हुए नजर आ रही हैं. वो एक कमरे में बैठी हैं और एक-एक कर हर सूट के बारे में बात कर रही हैं.

फैब्रिक और सूट की खासियत बताते हुए चारू हर कपड़े को ओपन करके भी दिखा रही हैं. ये वीडियो उनके खुद के इंस्टाग्राम अकाउंट चारू क्लोसेट से लिया गया है.

चारू के इस अकाउंट पर सूट और फैब्रिक से रिलेटेड पूरी जानकारी मौजूद हैं. यहां उन्होंने रेट्स भी मेंशन किए हुए हैं. 

वीडियो को देख यूजर्स हैरान हो गए हैं. उनका कहना है कि आप तो सुष्मिता सेन की भाभी थीं ना? तब भी सूट बेचना पड़ रहा है, क्या दिन आ गए हैं. 

हालांकि वहीं फैंस ने चारू को सपोर्ट करते हुए कहा कि इसमें बुराई क्या है, अगर कोई मदद न लेकर अपनी मेहनत से घर चलाना चाहता है तो?

बता दें, चारू की सुष्मिता के भाई राजीव सेन से शादी हुई थी. लेकिन कुछ वक्त में ही दोनों का तलाक भी हो गया. कपल की एक बेटी जियाना है.