तलाकशुदा-एक बेटी की मां एक्ट्रेस, आर्थिक रूप से बनी मजबूत, बोली- शादी एक बुरी...

25 Apr 2025

Credit: Charu Asopa

एक्ट्रेस चारु असोपा बिकानेर शिफ्ट हो गई हैं. हालांकि, ये काम के सिलसिले में मुंबई आती-जाती रहेंगी. अभी के लिए चारु सूट और साड़ी बेचकर घर चला रही हैं.

चारु ने कही ये बात

बेटी जिएना को लेकर ये मायके आ गई हैं. सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से तालक ले चुकी हैं. चारु ने आर्थिक रूप से खुद को मजबूत बनाकर नया घर खरीदा है. 

घर की रजिस्ट्री भी हो चुकी है. चारु ने हाल ही में एक पोस्ट में उन महिलाओं को प्रोत्याहित किया है जो अकेली हैं और आर्थिक रूप से मजबूती चाहती हैं. 

चारु ने लिखा- शादी, जिंदगी का एक हिस्सा है. शादी एक बुरी चीज नहीं है. एक लड़का का गोल होना चाहिए आर्थिक रूप से मजबूत होना.

"मुझे लगता है कि लाइफ में कभी भी कोई भी परेशानी आपके सामने आकर खड़ी हो सकती है. जो एक लड़की को सबसे ज्यादा हेल्प करता है वो होता है उसका करियर."

"उसका आर्थिक रूप से मजबूत होना, क्योंकि परेशानी में हमेशा वो पैसा ही आपके काम आता है. कोई इंसान काम नहीं आता है."

बता दें कि चारु, लगातार इवेंट्स और एग्जीबीशन लगा रही हैं. अपने कपड़े बेच रही हैं. चारु कई बार ऑनलाइन ऑर्डर्स भी ले रही हैं. फैन्स इन्हें देखकर काफी खुश हैं.