मां बनने के बाद मिली जिंदगी जीने की वजह, मशहूर एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- बेटी की परवरिश...

21 Aug 2025

Photo: Instagram @asopacharu

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस चारु असोपा बिकानेर में बेटी के साथ रह रही हैं. पति राजीव सेन से तलाक के बाद एक्ट्रेस ने खुद का बिजनेस शुरू किया है. 

चारु हुईं इमोशनल

Photo: Instagram @asopacharu

इस बिजनेस से वो खूब कमाई कर रही हैं. लैविश लाइफस्टाइल मेनटेन रख पा रही हैं. हाल ही में चारु ने बेटी जिएना की अकेले परवरिश और मदरहुड पर बात की. 

Photo: Instagram @asopacharu

चारु ने कहा- शादी के बाद मैंने खुद को प्यार करना शुरू किया, बल्कि जब मैं मां बनी और मदरहुड जर्नी की शुरुआत हुई तो मैंने अहसास किया कि इसी में खुशी है. 

Photo: Instagram @asopacharu

मैं शादी के बाद एक सपनों की जिंदगी जीने की प्रेरणा करने लगी थी, लेकिन मेरी जिंदगी में जब जिएना आई तो मुझे अहसास हुआ कि मेरी असली खुशी की वजह ये है. 

Photo: Instagram @asopacharu

मैं आत्मनिर्भर हूं. खुद से प्यार करने के साथ-साथ मैं बेटी की परवरहिश पर भी पूरा ध्यान देती हूं. महिलाओं से कहूंगी कि वो खुद को चुनें. 

Photo: Instagram @asopacharu

जितना प्यार और इज्जत आप खुद को दे सकती हैं, आपको देनी चाहिए. कोई और आपको उतना प्यार नहीं दे सकता, जिसकी आप हकदार होती हैं. 

Photo: Instagram @asopacharu

बता दें कि चारु अभी के लिए एक्टिंग फील्ड से दूर हैं, लेकिन अगर उन्हें अच्छा प्रोजेक्ट मिलता है तो वो काम करने से पीछे नहीं हटेंगी.

Photo: Instagram @asopacharu