सुष्मिता के भाई को तलाक देंगी चारू
सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा और भाई राजीव सेन तलाक लेने जा रहे हैं.
दोनों की एक बेटी है, जिएना. चारू असोपा ने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी है.
चारू, राजीव सेन द्वारा लगाए आरोपों से काफी आहत हुई हैं.
राजीव सेन ने कहा कि चारू ने उनसे अपनी पहली शादी छिपाई, और अब विक्टिम कार्ड खेल रही हैं.
कुछ दिनों पहले राजीव सेन बेटी जिएना से मिलने गए थे. चारू संग रोमांटिक फोटो ली और उसे पोस्ट किया.
राजीव के इस एक्ट ने चारू को शॉक कर दिया. एक्ट्रेस समझ नहीं पा रहीं कि आखिर राजीव के मन में क्या चल रहा है.
तीन साल की शादी में दोनों ने कई उतार-चढ़ाव देखे. आखिर में चारू ने राजीव से तलाक लेने का फैसला लिया.
कोर्ट में चारू तलाक की अर्जी डाल चुकी हैं. जल्द ही राजीव के पास यह नोटिस पहुंच जाएगा.
राजीव को चारू ने तलाक का ड्राफ्ट भेजा है, जिसमें उनकी ओर से कुछ बदलाव करने के लिए कहा गया है.
पिछले एक हफ्ते से चारू के वकील, राजीव के वकील को फोन कर रहे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा.
चारू का कहना है कि जब भी दोनों की अनबन होती है, राजीव घर छोड़कर चले जाते हैं.
वह अकेले ही घर और बच्चा दोनों मैनेज करती हैं. ऐसा पिछले तीन साल से हो रहा है. अब चारू चीजों का अंत चाहती हैं.