सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस ने राजीव सेन से शादी की थी, लेकिन ये शादी लंबे समय तक नहीं चली.
चारू शुरुआत से ही अपनी शादी को लेकर विवादों में बनी हुई हैं. इस वजह से कई बार उन्हें ट्रोर्ल्स का सामना करना पड़ा. वहीं अब उन्होंने घर ढूंढने की मुसीबत के बारे में बात की.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में चारू ने कहा, मेरे लिए घर ढूंढना आसान नहीं रहा. मैं रोज घर की तलाश कर रही थी और मेरे साथ बहुत कुछ अजीब हुआ.
आगे उन्होंने कहा, सिंगल मदर के रूप में मैंने कई मुश्किलों का सामना किया. मुझे एक फ्लैट पसंद आया था. पर वो बहुत अजीब लोग थे.
जब उन्हें पता चला कि मैं एक सिंगल मदर हूं और अपनी बेटी जियाना के साथ अकेले रहूंगी, तो ये चीज उन्हें ठीक नहीं लगी.
चारू कहती हैं, अगर आप एक्ट्रेस हैं और सिंगल मदर भी हैं, तो ये बात कई लोगों को रास नहीं आती है. अगर एक्टर्स को मुंबई में घर नहीं मिलेगा, तो कहां मिलेगा?
एक्ट्रेस पहले अपनी बेटी जियाना के साथ 1 बीएचके फ्लैट में रहती थीं. पर अब उनकी बेटी 15 महीने की हो चुकी हैं, उन्हें लगता है कि बेटी बड़ी हो रही है, उसके लिए बड़े फ्लैट की जरुरत है.
यही वजह थी कि वो मुंबई में 2 बीएचके फ्लैट की तलाश करने निकलीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने मुसीबतें झेली. पर अब वो अपने पसंदीदा घर में शिफ्ट होने के लिए रेडी हैं.
घर के अलावा एक्ट्रेस को सिंगल मदर के तौर पर रिवीलिंग कपड़े पहनने के लिए भी ट्रोर्ल्स का सामना करना पड़ा. हालांकि, इससे उन पर कोई असर नहीं पड़ा.
चारु असोपा और राजीव सेन ने 2019 में शादी की थी. शुरुआत से ही उनकी शादी में दिक्कतें थीं. 2021 में कपल ने बेटी जियाना का वेलकम किया. दोनों फिर अलग हुए और फिर उन्होंने अपने रिश्ते को मौका दिया. अब दोबारा वो अलग हो गए हैं.