टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा, सुष्मिता सेन के भाई राजीव से तलाक के बाद अलग जिंदगी जी रही हैं. चारु अपनी बेटी की भी परवरिश कर रही हैं.
अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें अपने 'पिया' की शर्ट के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो पर उन्होंने सिंगर सोनू निगम का गाना 'बावरी पिया की' लगाया है.
असल में ये चारु असोपा के टीवी शो 'कैसा है ये रिश्ता अनजाना' का एक सीन है. इसमें चारु का किरदार मृदुला अपने पार्टनर रजत के बारे में सोचते हुए उसकी शर्ट संग नाच रहा है.
चारु असोपा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उनका तलाक हो चुका है. साल 2019 में चारु ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की. इसे वो अपनी सबसे बड़ी गलती बता चुकी हैं.
शुरुआत से ही चारु और राजीव की शादी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. राजीव का कहना था कि चारु ने अपनी पहली शादी को उनसे छुपाया है. जबकि एक्ट्रेस ने इस बात से इनकार कर दिया था.
जुलाई 2022 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया था. इसके बाद सितंबर 2022 में उन्होंने इसे कैंसिल कर दिया. हालांकि रिश्ते न सुधरने के बाद दोनों ने फिर तलाक लेने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया.
चारु ने राजीव पर मारपीट के आरोप भी लगाए थे. इन्हें राजीव सेन ने सिरे से खारिज कर दिया था. मीडिया में एक दूसरे पर आरोप लगाने के बाद दोनों का तलाक आखिरकार हो चुका है.
चारु और राजीव की एक बेटी है, जिसका नाम Ziana है. दोनों तलाक के बाद बेटी की परवरिश साथ ही कर रहे हैं.