2 साल की बेटी से बिछड़ी एक्ट्रेस, रो-रोकर हुआ बुरा हाल, झेल चुकी है तलाक का दर्द

3 OCT 2023

Credit: Charu Asopa Instagram

चारू असोपा अपने एक्टिंग करियर के साथ यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. चारू अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट व्लॉग के जरिए फैंस संग शेयर करती हैं. 

क्यों रोईं एक्ट्रेस?

चारू ने अब अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि वो राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में परफॉर्म करने पहुंची थीं.

अपनी परफॉर्मेंस खत्म करते ही चारू जल्द से जल्द अपने घर अपनी बेटी के पास जाना चाहती थीं. बेटी से दूर होकर वो काफी परेशान हो गईं. 

चारू बोलीं- परफॉर्मेंस पूरी करते ही मैं घर जाना चाहती थी. लेकिन मुझे अगले दिन सुबह 6 बजे की फ्लाइट मिली.

मैं मुश्किल से कुछ ही घंटे सो पाई. सुबह 4 बजे ही मैं होटल छोड़कर एयरपोर्ट आ गई. मैं बस घर जाना चाहती हूं.

मैं अपनी बेटी जियाना से मिलने का इंतजार कर रही हूं. मैं इतने दिनों तक कभी उससे दूर नहीं रही.

मैंने जब वीडियो कॉल पर उसे देखा, तो मैं अपने आंसू  रोक नहीं पाई. मैं अपनी लिटिल मंचकिन को बहुत ज्यादा मिस कर रही हूं.

बता दें कि चारू असोपा की बेटी 2 साल की है. जियाना का जन्म 1 नवंबर 2021 को हुआ था. चारू अपनी बेटी के काफी क्लोज हैं. चारू अपनी बेटी को अकेले ही पाल रही हैं, क्योंकि पति से उनका तलाक हो चुका है.

चारू ने साल 2019 में एक्टर और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी रचाई थी. लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी. 

शादी के 4 साल बाद जून 2023 में चारू और राजीव का तलाक हो गया. एक्ट्रेस अब बेटी संग अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं.