12 Apr 2025
Credit: Charu Asopa
सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारु असोपा ने यूट्यूब व्लॉग के जरिए क्लैरिफाई किया है उनके पास पैसों की कमी नहीं है. वो अच्छे से अपनी जिंदगी जी रही हैं.
लोगों ने जब चारु का सूट और साड़ी बेचने वाला वीडियो देखा तो उन्हें लगा कि पैसों की तंगी के कारण चारु ने मुंबई छोड़ा है. लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने पर्सनल च्वॉइस और मां होने के कारण के चलते मुंबई छोड़ा.
लेटेस्ट व्लॉग में चारु ने कहा- पिछले 3-4 दिनों से मैं देख रही हूं, मैंने एक वीडियो डाला था, जिसमें मैं कॉटन सूट्स शोकेस कर रही थी.
"उस वीडियो को सबने इतना वायरल कर दिया कि लोग कहने लगे बेचारी चारु सूट बेचकर गुजारा कर रही, मुंबई छोड़ दिया, क्योंकि उसके पास मुंबई में रहने के लिए पैसे नहीं बचे."
"ऐसा कुछ नहीं है कि बहुत गरीबी में मेरा जीवन यापन हो रहा था और जिस तरह आप लोगों ने दिखाया है. एक मां होने के नाते मेरा फोकस बस बदला है."
"मैं अब सीरियल्स नहीं करना चाहती. मैं एड्स, वेब सीरीज और छोटे प्रोजेक्ट पर काम करना चाहती हूं. मैं मुंबई जाऊंगी, काम खत्म करूंगी और वापस बेटी के पास आ जाऊंगी."
"मैंने एक्टिंग नहीं छोड़ी है. सिर्फ शहर छोड़ा है, क्योंकि मेरी जिम्मेदारियां बदली हैं. मेरा फोकस बदला है. मेरी बेटी से ज्यादा जरूरी मेरे लिए कुछ भी नहीं है."