पैसे नहीं तो कैसे खरीदा नया घर? हमदर्दी बटोरने के आरोपों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

21 APR 2025

Credit: Instagram

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारु असोपा, जो कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं, अब शोबिज की दुनिया को छोड़ चुकी हैं. वो अब अपने व्लॉग्स के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं.

चारू हुईं ट्रोल

वो अपनी बेटी जियाना के साथ मुंबई छोड़कर बीकानेर शिफ्ट हो चुकी हैं, इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा था कि मुंबई में रहना काफी महंगा है. 

हालांकि लेटेस्ट व्लॉग में वो नए घर के लिए फर्नीचर खरीदती दिखीं, जिसे देख यूजर्स ने उन्हें ये कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया कि वो सिम्पैथी गेन करने की कोशिश कर रही हैं. 

जब पैसे की तंगी है तो नया घर और फर्नीचर कैसे खरीद रही हैं. इस पर चारु ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ टोकन अमाउंट भरा है और घर के लिए लोन का प्रोसेस चल रहा है. 

उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग क्यों कह रहे हैं कि वो लोगों से हमदर्दी बटोर रही हैं, जबकि वो खुद अपना बिजनेस कर रही हैं और किसी से कुछ नहीं मांग रही हैं.

चारु ने कहा कि अभी तक तो मुझे घर मिला भी नहीं है, बस टोकन अमाउंट दिया है और लोन प्रोसेस में है. लोग कह रहे हैं कि मैं लोगों से सहानुभूति ले रही हूं, कब?

मैं तो अपना काम कर रही हूं और इस बारे में कहीं ढिंढोरा भी नहीं पीटा. वीडियो आप लोगों ने वायरल किया, मैंने नहीं. और अब कह रहे हैं कि मैंने दिखावे के लिए किया. 

मैं चाहती तो अच्छे से सेटअप कर के दिखा सकती थी, लेकिन अभी उतनी सुविधा नहीं है. तो मैं क्या करूं? मैं तो जितना हो पा रहा है, कर ही रही हूं.

चारू राजीव सेन से तलाक के बाद अकेले ही बेटी जियाना की परवरिश कर रही हैं. उन्होंने कुछ वक्त पहले ही सूट बेचने का काम शुरू किया है.