तलाक के बाद छलके एक्ट्रेस के आंसू, Ex हसबैंड से क्यों मांगनी पड़ी मदद?

27 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टेलीविजन एक्ट्रेस चारू असोपा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.

चारू असोप के छलके आंसू

राजीव सेन से तलाक के बाद चारू ने अपने नए शो 'कैसा है ये रिश्ता अंजाना' की शूटिंग शुरू कर दी है. 

चारू और राजीव की एक बेटी भी है, जिसका नाम जियाना है. चारू ने व्लॉग शेयर करके बताया कि वो जियाना को छोड़कर शूटिंग पर निकली हैं. 

एक्ट्रेस ने बताया कि 'मुझे काम मिल रहा है. इसके लिए भगवान का शुक्रिया, लेकिन जियाना को छोड़कर काम पर जाना बेहद मुश्किल होता है.'

चारू कहती हैं कि 'काम पर निकलते वक्त मेरा ध्यान जियाना पर लगा रहता है. शूट का पहला दिन है और उसके बिना दिनभर रहना मुझे अजीब लग रहा है.'

'जियाना की देखभाल के लिए मैंने राजीव को बुलाया है. उनसे रिक्वेस्ट किया कि आज शूट का पहला दिन है. मैं जियाना को नहीं ले जा सकती है. इसलिए वो उसके के साथ रहें.'

चारू ने बताया कि उन्होंने प्रोडक्शन हाउस से एक रूम की डिमांड की है. ताकि वो शूट पर अपनी बेटी को ला सकें. एक्ट्रेस कहती हैं कि उन सभी मांओं को सलाम, जो काम करते हुए अपने बच्चों की देखरेख करती हैं. 

राजीव सेन और चारु असोपा का 8 जून 2023 को तलाक हुआ था. शादी के 4 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया. 

राजीव-चारू तलाक लेकर अलग हो चुके हैं, लेकिन बेटी जियाना के लिए वो हमेशा साथ खड़े नजर आएंगे. 

राजीव ने तो जवाब दे दिया, देखते हैं एक्स-वाइफ संग उनका रिश्ता क्या मोड़ लेता है.