14 AUG
Credit: Social Media
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा अपने प्रोजेक्ट्स से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. तलाक के बाद एक्स हसबैंड संग चारु की नजदीकियां देख लोग हैरान हैं.
चारु की दो बार शादी टूट चुकी है. पहले पति संग अलग होने के बाद चारु ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन संग 2019 में घर बसाया था. लेकिन 4 साल बाद दोनों का तलाक हो गया.
चारु ने राजीव पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन अब बीते कुछ समय से चारु की एक्स हसबैंड संग बढ़ती नजदीकियां देख लोग दंग हो रहे हैं. एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया जाता है.
ट्रोलिंग पर अब चारु ने चुप्पी तोड़ी है और एक्स हसबैंड संग अपने रिश्ते का सच बताया है. ईटाइम्स संग बातचीत में चारु ने कहा- सोशल मीडिया पर कमेंट करने वाले लोगों के बारे में क्या कह सकती हूं?
जिसके पास भी फोन है, वो कमेंट कर देता है. लेकिन मैं खुद को परेशान नहीं होने देती.
एक मां होने के तौर पर मुझे पता है कि मेरी बेटी के लिए क्या अच्छा है. उसे अच्छी लाइफ देने के लिए जो करना होगा मैं करूंगी.
हेटर्स के लिए चारु बोलीं- कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना. इस इंडस्ट्री में मुझे काफी वक्त हो गया है. मुझे एहसास हो चुका है कि लोगों को हर चीज पर राय देनी होती है.
अगर मैं अपनी बेटी को राजीव से मिलने देती हूं, तो लोग कहते हैं- ये मुंह उठाकर फिर चली गई राजीव के पास. अगर मैं ना लेकर जाऊं तो कहेंगे कि बेटी को पिता से अलग कर दिया.
तलाक के बाद राजीव संग अपने रिश्ते पर चारु बोलीं- राजीव और मेरा तलाक म्यूचुअली हुआ था. उन्हें कभी जियाना (चारु की बेटी) से मिलने से नहीं रोका.
एक दूसरे संग कोर्डियल रहने के बाद अब हम दोस्त बन गए हैं. हम पुरानी बातों को भूलकर जियाना के लिए आगे बढ़ रहे हैं.