चारु असोपा का बेबी शावर उनके नए घर में हुआ. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर तस्वीरें शेयर की हैं.
बेबी शावर में सुष्मिता सेन ने चारु और राजीव सेन को आशीर्वाद दिया.
चारु और सुष्मिता सेन की बॉन्डिंग शानदार दिखी. चारु को गिफ्ट देते हुए सुष्मिता की तस्वीर सामने आई हैं.
चारु ने रेड एंड ऑरेंज कलर का लहंगा पहना. ट्रैडिशनल लुक को चारु ने फ्लॉवर ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया.
नेकपीस, मांग टीका, ईयरिंग्स चारु के लुक में चार चांद लगा रहे हैं. चारु ने मॉम टू बी का सैश भी पहना.
चारु-राजीव के नए घर में बेबी शावर की तैयारियां शानदार दिखी. फ्लॉवर डेकोरेशन किया गया.
बीज कलर का कुर्ता और सफेद पायजामे में राजीव सेन हैंडसम लगे. बेबी शावर में सुष्मिता की फैमिली नजर आई.
बुआ बनने को लेकर सुष्मिता सेन काफी एक्साइटेड हैं. वे एथनिक लुक में दिखीं. उन्होंने अपना लुक सिंपल रखा.