भाभी मां के चमचे बने पुलिसवाले, कभी एक्टर बनने के लिए छोड़ी 50 लाख की नौकरी 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

11 मई 2023

 ‘भाबी जी घर पर है’ में अनोखे लाल सक्सेना की भूमिका निभाने वाले सानंद वर्मा इन दिनों उनकी अपकमिंग फिल्म 'चार लुगाई' को लेकर चर्चा में हैं. 

एक्टिंग के लिए छोड़ी लाखों की नौकरी

फिल्म की कहानी एक लड़के, एक पुलिस इंसपेक्टर और चार महिलाओं पर आधारित है. 'चार लुगाई' में पुलिस अधिकारी का रोल सानंद निभा रहे है. 

अपनी मेहनत के दम पर सानंद आज इंडस्ट्री में बड़ी पहचान बना चुके हैं. हालांकि, यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है. 

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया, 'जब मैं मुंबई आया तो मेरी जेब में सिर्फ 100 रुपये थे. बड़े शहर में गुजारा करने के लिए बतौर जर्नलिस्ट काम किया. पर कुछ समय बाद मैंने वो नौकरी छोड़ दी.' 

'किस्मत से मुझे सोनी चैनल की तरफ से 50 लाख रुपये सालाना पैकेज पर जॉब ऑफर की गई. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इस जॉब में भी मेरा मन नहीं लगा. फिर मैंने जॉब छोड़ने का फैसला किया.' 

'50 लाख की नौकरी छोड़कर मैंने एक्टिंग में हाथ आजमाया और पूरी शिद्दत से इस पर काम करने लगा. 6 महीने तक, रोज 50 किलोमीटर पैदल चलकर ऑडिशन देने जाता था.'

'6 महीने बाद मुझे IDEA के ऐड में आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिला. इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था. इसके बाद मैंने उनकी फिल्म 'छिछोरे' में भी काम किया, लेकिन कोई फीस नहीं ली.' 

 इस ऐड ने एक्टर की जिंदगी बदल दी और प्रदीप सरकार ने उन्हें अपनी फिल्म 'मर्दानी' के लिए रोल ऑफर किया. प्रदीप सरकार की वजह से ही उन्हें  ‘भाबी जी घर पर है’ शो भी मिला. 

सानंद टीवी शो FIR, वेबसीरीज ‘अपहरण’ और 'इंडिया लॉकडाउन' जैसी मूवीज में नजर आ चुके हैं. वहीं अब फैंस को उनकी फिल्म 'चार लुगाई' का इंतजार है. मूवी 19 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.