कौन हैं ये चार लुगाई? जिन पर है कत्ल का इल्जाम, 19 मई होगा पर्दाफाश

फोटो: इंस्टाग्राम

12 मई 2023

अगर आप डार्क कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं, तो 19 मई की तारीख नोट कर लीजिए. अपकमिंग फ्राइडे डार्क कॉमेडी फिल्म "चार लुगाई" रिलीज होने जा रही है. 

चर्चा में 'चार लुगाई' की एक्ट्रेसेस

'चार लुगाई' फिल्म चार आम महिलाओं की कहानी है. मानसी जैन, निधि उत्तम, दीप्ति गौतम और कमल शर्मा मूवी की लीड एक्ट्रेस हैं. मूवी देखने से पहले इन एक्ट्रेसेस के बारे में थोड़ा जान लेते हैं.

चर्चा में 'चार लुगाई' की एक्ट्रेसेस

निधि उत्तम 'चार लुगाई' में ऊषा नाम की महिला का रोल निभा रही हैं. निधि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नंदिनी सिंघानिया का किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं.

एक्ट्रेस ने 2006 में 'मायका' शो से एक्टिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने 'कसौटी ज़िंदगी की' और 'दिल बोले ओबरॉय' जैसे शोज में काम किया है. एक्ट्रेस ने फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा भी किया है.

निधी असल जिंदगी में शादीशुदा हैं. उन्होंने 2016 में परिवार की रजामंदी से मोहित पाठक से शादी रचाई थी, जो कि सिंगर, गीतकार और निर्देशक हैं.  

मानसी जैन फिल्म में आम महिला रश्मि का किरदार निभा रही हैं. वो टीवी शो 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में असावरी जोशी के रोल में नजर आ रही हैं.

एक्ट्रेस 'सरस्वतीचंद्र', 'क्राइम पेट्रोल' और 'सावधान इंडिया' जैसे शोज में भी दिख चुकी हैं. मानसी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और वहां वो फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

'चार लुगाई' में दीप्ति गौतम मीनू के किरदार में देखी जाएंगी. दिप्ती गौतम ने कई शार्ट फिल्मों में काम किया है. वो 'मिस लवली',  और 'मेरे सैयां' जैसी मूवीज में काम कर चुकी हैं.

एक्टिंग के साथ-साथ दीप्ति एक सिंगर और म्यूजिक कंपोजर भी हैं. उन्होंने 'फिरुं दरबदर', 'गरु ही जग आधार है' जैसे गाने कंपोज किए हैं. यानी उन्हें मल्टी टैलेंट कहना गलत नहीं होगा.

कमल शर्मा 'चार लुगाई' में अहम रोल अदा करती देखी जाएंगी, उनके किरदार का नाम रंजू है. उन्होंने इंडस्ट्री में अभी अपने करियर की शुरुआत ही की है. इसलिए उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

कमल 'बटरफ्लाई' और 'शिमला' मिर्चा जैसी मूवीज में नजर आ चुकी हैं. इनके इंस्टाग्राम में फॉलोअर 47.7 हजार हैं.