चांद पर पहुंचेगा चंद्रयान 3, करीना कपूर हुई एक्साइटेड, बोलीं- बेटों के साथ देखूंगी लैंडिंग 

फोटोज- इंस्टाग्राम

21 अगस्त 2023

चंद्रयान 3 के चांद पर पहुंचने का मिशन बस पूरा होने को है. पूरा देश इस ऐतिहासिक लैंडिंग के इंतजार में है. 

गर्व से फूली नहीं समा रहीं करीना

23 अगस्त को पूरे देश में इस चंद्रयान 3 की लैंडिंग दिखाई जाएगी. इस खबर से बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर भी एक्साइटेड हैं.

एक इंटरव्यू में करीना इस पर अपनी बेसब्री जाहिर की और बताया कि ये भारत के लिए कितना प्राउड मोमेंट है. 

चंद्रयान 3 की मून लैंडिंग को देखने की एक्ट्रेस ने अपनी अलग प्लानिंग भी की हुई है. 

करीना बोलीं- ये हर भारतीय के लिए गर्व का पल है. आप इस प्राइड को अपने दिल में महसूस कर सकते हैं. 

एक भारतीय होने के नाते हम सभी इस वक्त बस इस लैंडिंग को ही देखने का इंतजार कर रहे हैं. 

इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए हर कोई बेसब्र है. मैं भी इसे अपने बेटों के साथ देखने वाली हूं. बस उस पल का इंतजार कर रही हूं.

करीना कपूर आखिरी बार आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थीं. जल्द ही एक्ट्रेस ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं.