Chandrayaan 3: चांद पर तिरंगा, सनी देओल बोले- हिंदुस्तान जिंदाबाद है और रहेगा, झूमे सेलेब्स

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

23 अगस्त 2023

ISRO ने चांद पर परचम लहरा दिया है. Chandrayaan-3 ने चांद की सतह पर अपने कदम रख दिए हैं. पूरा भारत देश, इस मोमेंट को इस समय एन्जॉय कर रहा है, जश्न मना रहा है. 

सेलेब्स ने जाहिर की खुशी

बॉलीवुड सेलेब्स भी बहुत खुश हैं. काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने 'चंद्रयान 3' की सक्सेसफुल लैंडिंग पर लिखा- करोड़ों दिल इस समय कह रहे होंगे 'थैंक्यू इसरो'.

सनी देओल एक ओर 'गदर 2' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं, तो दूसरी ओर एक्टर ने 'चंद्रयान 3' की सक्सेसफुल लैंडिंग पर बधाई दी है. 

अजय देवगन ने लिखा- गर्व महसूस हो रहा है. इतिहास को रचते देख बहुत खुशी हो रही है. भारत माता की जय.

काजोल ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा- 'चंद्रयान 3' की सक्सेसफुल लैंडिंग के लिए इसरो को ढेर सारी बधाइयां.

ऋतिक रोशन ने लिखा- आज मेरी छाती गर्व से चौड़ी हो रही है. इसरो ने इतिहास रच दिया है. 'चंद्रयान 3' की सक्सेसफुल लैंडिंग पर बधाई.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा- इंडियन्स के लिए आज का दिन एतिहासिक रहा. 'चंद्रयान 3' के लिए बधाई.

बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने भी ट्वीट कर लिखा- बधाई इंडिया. इसी के साथ तिरंगे वाली इमोजी भी उन्होंने बनाई है. 

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव ने भी ट्वीट कर खुद को 'प्राउड इंडियन' बताया है. 'चंद्रयान 3' पर खुशी जाहिर की है.