'चक दे इंडिया' की बलबीर ने रचाई शादी, दुल्हन के जोड़े में लगीं खूबसूरत
दुल्हन बनीं चक दे गर्ल
वेडिंग सीजन में चक दे इंडिया की बलबीर यानी तान्या अबरोल भी शादी के बंधन में बंध गई हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
तान्या अबरोल ने हिमाचल प्रदेश के रहने वाले आशीष वर्मा संग सात फेरे लेकर लाइफ का नया सफर शुरू किया है.
तान्या अबरोल की शादी में टेलीविजन के मोस्ट अडोरबल कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने भी शिरकत की.
अभिनव शुक्ला और तान्या अबरोल काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. अभिनव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर तान्या संग तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें शादी की मुबारकबाद दी है.
अपने खास दिन पर अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक को वहां देख कर तान्या की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
पिंक और ग्रीन कलर के लहंगे में दुल्हन बनीं तान्या वेडिंग डे पर अभिनव और रुबीना से चिट-चैट करती दिखीं. तीनों को साथ कर देखकर ऐसा लगा जैसे मानों इन्होंने कब से अपने दिल की बात शेयर नहीं की थी.
वहीं अभिनव शुक्ला ने तान्या को बेस्ट विशेज देते हुए उन्हें छोटी बहन और दोस्त बताया. साथ ही ये भी कहा कि वो उम्र में भले ही छोटी हैं, पर उनसे ज्यादा समझदार हैं.
दुल्हन के रूप में तान्या अबरोल काफी खूबसूरत और प्यारी नजर आईं.