दूसरे धर्म में रचाई शादी, एक्ट्रेस हुई ट्रोल, बोली- ये बहुत पर्सनल चीज है...

5 May 2024

क्रेडिट- सागरिका घाटगे

साल 2017 नवंबर में क्रिकेटर जहीर खान और 'चक दे इंडिया' स्टार सागरिका घाटगे ने अपनी शादी रजिस्टर कराई थी. हालांकि, दोनों ने अबतक बेबी प्लान नहीं किया है, लेकिन फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि ये जल्द ही कोई गुडन्यूज देंगे. 

एक्ट्रेस ने किया यूं रिएक्ट

सागरिका काफी समय से स्क्रीन से गायब हैं. वो अब बिजनेसवुमन बन चुकी हैं. मां के साथ मिलकर साड़ियों का बिजनेस कर रही हैं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में सागरिका मीडिया से रूबरू हुईं. उनसे पूछा गया कि उन्होंने दूसरे धर्म में शादी रचाई है, ईद और दिवाली साथ मनाते हैं, इसको आप कैसे देखती हैं. 

साथ ही फैन्स भी सागरिका और जहीर की बॉन्डिंग और इंटर रिलिजन मैरिज को लेकर तारीफ करते नजर आते हैं. सागरिका ने इसपर भी रिएक्ट किया है.

एक्ट्रेस ने कहा- ये चीज हम दोनों के लिए बहुत सेंसिटिव और पर्सनल है. ये चीज हम दोनों की लाइफ का हिस्सा है. बतौर इंसान हम दोनों के लिए चीजें मायने रखती हैं. 

"हम दोनों के लिए हमारा धर्म रोजमर्रा का पार्ट है. इसमें कुछ भी ऐसा नहीं, जिसपर मैं कॉमेंट कर सकूं या मुझे कोई कॉमेंट इसपर करना भी चाहिए."

"हम दोनों इंसान हैं और रहेंगे. इससे धर्म का क्या ही लेना-देना है. हम दोनों साथ में खुश हैं. इससे बड़ी बात और क्या ही हो सकती है."