शाहरुख की 'चक दे' में दिखी थी ये एक्ट्रेस, अब पहचानना मुश्किल
बदला गया एक्ट्रेस का लुक
शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'चक दे इंडिया' को रिलीज हुए 16 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी दर्शक ना तो इसकी कहानी भूले हैं, ना ही हॉकी टीम का हिस्सा बनीं एक्ट्रेसेज को.
Pic Credit: urf7i/instagram
'चक दे इंडिया' इंडिया ने कई अनजान चेहरों को रातोंरात मशहूर कर दिया था. इन्हीं में से एक शुभी मेहता भी हैं. फिल्म में शुभी मेहता ने आंध्र प्रदेश की खिलाड़ी गुंजन लखानी का रोल अदा किया था.
शाहरुख खान की फिल्म ने शुभी को रातोंरात फेम तो दिया, लेकिन वो इंडस्ट्री में लंबी रेस का घोड़ा साबित नहीं हो पाईं. यही वजह है कि वो लाइमलाइट से दूर एक अलग जिंदगी जी रही हैं.
फिल्मों में नाम कमाने के बाद शुभी ने 2016 में दिल्ली में एजुकेटर अपूर्व बाजपेयी से शादी कर ली थी. अपूर्व से शादी के बाद शुभी एक बच्चे की मां भी बन चुकी हैं.
कभी एक्टिंग में अपना हुनर दिखाने वाली शुभी अब कोच और एंटरटेनर के तौर पर अपनी जिंदगी बिता रही हैं.
शुभी को घूमना-फिरना काफी पसंद है. इसलिए वो सोशल मीडिया पर अकसर अपनी ट्रैवलिंग पिक्चर्स शेयर किया करती हैं.
हालांकि, बीते कुछ सालों में एक्ट्रेस का लुक काफी बदल गया है, जिन्हें देखकर पहचानना मुश्किल है.
ग्रे हेयर और टॉम बॉय लुक में शुभी एकदम अलग नजर आती हैं. अगर कुछ कॉमन है, तो उनकी स्माइल. आज भी शुभी की हंसी वैसी ही है, जैसे वो पहले मुस्कुराया करती थीं.
'चक दे इंडिया' गर्ल को देख कर कोई नहीं कह सकता है कि ये वही आंध्र प्रदेश की खिलाड़ी गुंजन लखानी हैं. पहली नजर में आप पहचान पाए क्या?