4 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
'चक दे' की कोमल चौटाला की हुई शादी, सामने आई फर्स्ट फोटो
चित्राशी ने रचाई शादी
मूवी 'चकदे इंडिया' में कोमल चौटाला को खूब पसंद किया गया था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
हां, वही कोमल चौटाला, जिसकी दुश्मनी प्रीति संग फिल्म में दिखाई गई थी.
सोर्स- इंस्टाग्राम
कोमल चौटाला का रियल नाम चित्राशी रावत है. और इनके फैन्स के लिए एक खुशखबरी की बात सामने आ रही है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
चित्राशी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. बॉयफ्रेंड ध्रूवादित्य संग इन्होंने सात फेरे ले लिए हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
दोनों की शादी की फर्स्ट फोटो सामने आई है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
दोनों पिछले 11 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों ने साथ में काम भी किया है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
शादी पर चित्राशी ने ब्राउन कलर का शिमरी लहंगा पहना था, जिसके साथ लाल चुन्नी कैरी की थी.
सोर्स- इंस्टाग्राम
माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने चित्राशी बेहद ही खूबसूरत नजर आईं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
हम भी ध्रूवादित्य और चित्राशी रावत को शादी की ढेर सारी बधाइयां देते हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
'मैंने खुद को मौत दी ताकि...', क्यों एक्ट्रेस ने फैलाई थी मरने की झूठी खबर, झेला बैकलेश
43 की उम्र में सिंगल एक्ट्रेस, मां बनने की आस, कराना चाहती थी एग्ज फ्रीज, बोली- बहुत दर्द...
'नेपो किड नहीं कहलाना...', कौन है जीनत अमान का बेटा, शोबिज से खुद को रखता कोसो दूर
शादी के 4 साल बाद प्रेग्नेंट हुई एक्ट्रेस, बेबी शावर में किया डांस, बोली- कोई बता सकता...