प्लेन क्रैश में हुई पहले पति की मौत, डिप्रेशन में आ गई थी एक्ट्रेस, करना चाहती थी सुसाइड

21 MAR 2024

Credit: @Vidyamalvade

चक दे एक्ट्रेस विद्या मालवडे की डायरेक्टर संजय डायमा से दूसरी शादी हुई थी. इससे पहले उन्होंने अरविंद सिंह बग्गा से शादी की थी.

डिप्रेशन में आईं विद्या

कैप्टन अरविंद सिंह बग्गा एक पायलट थे, उनकी 2000 में एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी. एक्ट्रेस तब डिप्रेशन में आ गई थीं. 

विद्या ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो उस दौरान एक अलग ही फेज में थीं, वो सुसाइड करना चाहती थीं. 

विद्या बोलीं- मैं एयरहोस्टेस का काम करती थी तब और जब ये हादसा हुआ तो मुझे कंपनी से कहा गया कि आप अगली फ्लाइट लेकर वापस फ्रैंकफर्ट चले जाओ. 

मुझे पता चला कि मेरे पति का प्लेन क्रैश में देहांत हो गया है. मैं अपने होश में नहीं थी, मुझे रिएलाइज हुआ कि उस दिन सब गड़बड़ हो रहा था.मैं घर वापस आई, मैंने किसी से कुछ नहीं कहा. 

लेकिन मेरी फैमिली मुझे घेरे रखती थी. हर कोई हमेशा मुझपर नजर रखता था. मुझे अकेले कहीं जाने नहीं देते थे. मैं डिप्रेशन में इस कदर चली गई थी. मैं ये शिकायत करने लगी थी कि वो सबके सपने में आते हैं, मेरे क्यों नहीं. 

फिर एक दिन मैंने तय किया कि ठीक है, तुम मेरे पास नहीं आ सकते तो मैं तुम्हारे पास आऊंगी. मैं किसी तरह घर से बाहर निकली और अलग अलग मेडिकल शॉप से खूब सारी नींद की गोलियां खरीदी. 

मैं घर आई तो उन्हें खाने की तैयारी में ही थी कि इतने में मेरे पापा जो कि नेचर से बहुत फनी हैं वो मेरे रूम में आए. उन्होंने मुझसे कई बातें की. खूब हंसाने की कोशिश की. 

तो मुझे अचानक से रिएलाइज हुआ कि जो चला गया है, जाहिर सी बात है कि वो मुझे बहुत प्यारा था. लेकिन मैं मेरे मम्मी पापा के साथ ऐसा नहीं कर सकती. वो भी तो मुझसे कितना प्यार करते हैं. 

बता दें, विद्या शाहरुख खान के साथ चक दे फिल्म में दिखी थीं. एक्ट्रेस ने 2003 में इंतेहा फिल्म से डेब्यू किया था.