11 APR 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस चाहत खन्ना पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उनकी दो शादियां टूटी हैं. वो दो बेटियों की मां हैं.
चाहत का दावा है दो बार तलाक होने का उनके करियर पर असर पड़ा है. इंडस्ट्री के लोग उनके साथ काम नहीं करना चाहते हैं.
हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में चाहत का दर्द छलका. वो कहती हैं- इंडस्ट्री में तलाक को लेकर एक धारणा है. कई लोग मेरे साथ काम नहीं करना चाहते.
वो कहते हैं, ''आपका नाम खराब वजहों से सुर्खियों में है. कई सारे लोग आपसे जुड़ना नहीं चाहते. आपके अफेयर्स इतने मीडिया में हैं.''
''लोगों को आपके साथ काम नहीं करना है. A लिस्टर्स प्रोडक्शन हाउस हैं वो आपके साथ काम नहीं करेंगे.'' ऐसा होता है. मेरे मुंह के सामने लोगों ने ऐसी बातें कही हैं.
चाहत ने कहा- कास्टिंग कॉर्डिनेटर तो नहीं लेकिन मैनेजर लेवल के लोग ऐसी बातें बोलते हैं. वो कहते हैं- प्रेस, मीडिया में आपको लेकर ये सब चल रहा है तो काम नहीं कर पाएंगे.
चाहत जब 16 साल की थीं, तब वो बिजनेसमैन भारत नरसिंघानी से मिली थीं. दोनों ने 6 साल तक डेट करने के बाद 2006 में शादी रचाई थी.
हालांकि ये शादी बस 4 महीने ही चली. एक्ट्रेस ने भारत और उनके परिवार पर फिजीकली और इमोशनली अब्यूज करने का आरोप लगाया था.
इसके बाद 2013 में चाहत ने फरहान मिर्जा से शादी की थी. लेकिन 5 साल के बाद ये रिश्ता भी टूट गया. चाहत ने सेक्सुअल और मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था.