12 Apr 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना यूं तो अपने करियर में कई शोज में काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें घर-घर में खास पहचान 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कुबूल है' से मिली.
Credit: Credit name
अब एक्ट्रेस ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सालों पहले अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के बारे में बताया.
चाहत ने बताया कि करीब 10-11 साल पहले बाइक पर सवार दो लोग उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे थे. ऐसे में एक्ट्रेस ने उनकी सड़क पर ही पिटाई कर दी थी.
Hauterrfly संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि एक दफा वो अपनी दो बहनों के साथ कार में कहीं जा रही थीं, तभी बाइक पर सवार दो लोग अचानक उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे और गंदे कमेंट्स पास करने लगे.
चाहत बोलीं- फिर वो हमारे साथ-साथ चलने लगे. रास्ता काट रहे थे बार-बार. तब मैंने बोला यार ये बहुत हो गया...मैंने फिर गाड़ी उनकी बाइक के आगे रोक दी. मैं बाहर निकली और दोनों की पिटाई की मैंने.
चाहत आगे बोलीं- उन्होंने भी मुझे मारा था और कोई बचाने नहीं आया था. ये सब 10-11 साल पहले हुआ था.
उस टाइम जो झगड़ा हुआ था ना वो WWE जैसा था. मैंने बहुत मारा उन दोनों को...एक का दांत भी तोड़ दिया था मैंने मुक्का मार के.
चाहत खन्ना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो दो साल से स्क्रीन से दूर हैं, वो आखिरी बार 2023 में फिल्म 'यात्रीज' में दिखी थीं.