23 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'बूढ़ी, गोल्ड डिगर', मिका सिंह से अफेयर को लेकर बोलीं एक्ट्रेस- इन बातों से दिल दुखता है

अफवाहों से परेशान हैं चाहत

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना पिछले काफी समय से ट्रोल्स का सामना कर रही हैं. सिंगर मिका सिंह से लेकर ठग सुकेश चंद्रशेखर तक के साथ उनका नाम जुड़ चुका है. ऐसे में कई बातें उन्हें सुनाई गईं. 

अब चाहत ने इन सभी पर खुलकर अपनी बात रखी है. 36 साल की एक्ट्रेस ने बताया कि इन अफवाहों और ट्रोलिंग से उनका दिल दुखता है और निगेटिविटी का असर भी उनपर होता है.

चाहत खन्ना ने कहा, 'लोग मुझे बुड्ढी और गोल्ड डिगर बुलाते हैं. और ये सब दिल दुखाने वाला है. लोग बिना ये जाने बातें बनाते हैं कि मैं कितनी मेहनत करती हूं.'

वो आगे बताती हैं, 'मैं कैमरा पर नजर नहीं आ रही हूं इसका मतलब ये नहीं है कि मेरे पास काम नहीं है. मैं अपने स्टार्टअप के काम में बिजी हूं, जो करोड़ों का है.'

चाहत कहती हैं कि वो लोगों के पास जाकर नहीं बता सकतीं कि वो बिजनेसपर्सन हैं. लेकिन अपने बारे में बातें सुनकर उन्हें बुरा जरूर लगता है.

आगे उन्होंने कहा कि उन्हें जबरदस्ती उन बातों की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ता है जो सच नहीं हैं. वो कहती हैं, 'मेरे बारे में पिछले 6 महीने में लिखे गए आर्टिकल देखो.'

एक्ट्रेस कहती हैं, 'जब मेरे बारे में कोई विवाद होता है तो मैं सोचती हूं कि ऐसा सबके साथ होता है. लेकिन लगता है कि मुझमें दूसरों से कुछ अलग है. मैं किसी से साथ फोटो शेयर करूं तो मेरी शादी की अफवाहें चलने लगती हैं.'

उन्होंने बताया कि मिका सिंह के साथ उनकी फोटो का भी यही हाल हुआ था. लोगों को बस उनके बारे में विवाद शुरू करने में मजा आता है.

चाहत कहती हैं कि अपने भाई के साथ फोटो डालने पर भी उन्हें कहा जाता है कि उन्हें नया बॉयफ्रेंड मिल गया है. इसकी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर दूरी बना ली है.

उन्होंने कहा, 'मैं किसी के हिसाब से अपनी जिंदगी नहीं जी सकती. लेकिन उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना जरूर बंद कर सकती हूं. इसलिए अब मैं एक प्राइवेट इंसान बन गई हूं.'