शूट शुरू होने से 2 दिन पहले हुई रिप्लेस, एक्ट्रेस का टूटा दिल, बोली- खुश हूं...

4 July 2025

Credit: Chahatt Khanna

एक्ट्रेस चाहत खन्ना सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कुबूल है' के लिए जानी जाती हैं. कुछ फिल्मों में भी इन्होंने काम किया है. आज जहां चाहत हैं, वहां तक पहुंचने में इन्होंने काफी मेहनत की है. 

चाहत ने किया खुलासा

चाहत ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एक बड़े टॉप स्टूडियो के साथ फिल्म साइन की थी, लेकिन शूट शुरू होने से 2 दिन पहले ही उन्हें किसी ए-लिस्टर एक्ट्रेस ने रिप्लेस कर दिया. 

चाहत को जब इस बारे में पता लगा तो उनका दिल टूट गया था. चाहत ने कहा- किसी ए-लिस्टर की वजह से मेरे हाथ से एक बड़ी फिल्म चली गई.

और वो इंडस्ट्री का बेस्ट स्टूडियो है. मुझे 2 साल पहले पता लगा कि आखिर मेरे हाथ से वो फिल्म गई क्यों. मुझे तो उस समय कोई और ही वजहें दी गई थीं. 

कभी भी आपके मुंह पर वजह नहीं दी जाती हैं. कोई बात नहीं. खुशी मुझे इस बात की है, जिस लड़की को कास्ट किया गया था. वो आज कही नहीं है. वहीं पर है.

तो मुझे लगता है कि अच्छा है. मुझे कास्ट नहीं किया गया उसमें. मैंने अपना रास्ता खुद बनाया. अगर मुझे कास्ट करते तो शायद मैं भी वहीं होती. 

मेरा दिल इसलिए टूटा उस समय, क्योंकि शूट से 2 दिन पहले ये हुआ. मुझे स्क्रिप्ट के साथ बुलाया गया था कि रीडिंग है, लेकिन जब वहां पहुंची तो मुझे कहा कि स्क्रिप्ट वापस दे दो. आज मैं जहां हूं, खुश हूं.