20 JAN
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 में चाहत पांडे की जर्नी शानदार रही. फैमिली वीक के बाद से हर ओर बस उनके बॉयफ्रेंड को लेकर बातें होने लगीं.
उनकी मां ने मेकर्स पर बेटी का बॉयफ्रेंड ढूंढने पर 21 लाख रुपये देने का ऐलान किया. तबसे कई हीरो संग एक्ट्रेस का नाम जुड़ने लगा.
हालांकि चाहत ने साफ कहा कि उनका कोई मिस्टर राइट नहीं है. फिनाले एपिसोड में फिर से सलमान ने बॉयफ्रेंड को लेकर एक्ट्रेस की खिंचाई की.
लेकिन ये क्या... दबंग खान का मजाक उनपर ही भारी पड़ गया. एपिसोड में सबके सामने चाहत ने सलमान को ही प्रपोज कर दिया.
चाहत ने बताया शो में कशिश से सगाई होने की बात उन्होंने मस्ती में की थी. सलमान ने कहा वो मस्ती मजाक में भी ऐसी बातें नहीं करते हैं.
चाहत के मुताबिक, वो शादी करना चाहती हैं. अपने लिए लड़का ढूंढ रही हैं. तभी उन्होंने सलमान को ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया.
चाहत ने कहा- सर आप ही मुझसे शादी कर लो. सलमान ने रजत दलाल का नाम लेकर कहा, उससे कर लो शादी. दोनों ने ही इससे इनकार किया.
सलमान ने बताया चाहत की शादी की बात होगी तो उनकी मां ही दूल्हा ढूंढेंगी. अपनी पसंद के हिसाब से बेटी के लिए वर चुनेंगी.
चाहत ने सलमान को टीज करते हुए कहा कि वो उनकी मां से मिल लें. आखिर में चाहत ने एक्टर को आई लव यू बोला और फ्लाइंग Kiss दी. ये देख सलमान ब्लश करने लगे.