राजनीति में उतरी TV की 'बहू', कभी गई थीं जेल, टॉर्चर के लगे थे आरोप

30 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडेय ने एक्टिंग के बाद राजनीति में एंट्री कर ली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी को ज्वॉइन किया है.

एक्ट्रेस से नेता बनीं चाहत पांडेय

चाहत मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का प्रचार करेंगी. एक्ट्रेस एमपी के दमोह की रहने वाली हैं.

एक्ट्रेस टीवी का जाना माना चेहरा हैं. वो कई हिट शोज की हीरोइन रही हैं. उन्होंने नागिन 2, दुर्गा- माता की छाया, नथ जेवर या जंजीर, तेनालीराम जैसे शोज किए हैं.

एक्ट्रेस का पहला शो पवित्र बंधन था. चाहत ने एक्टिंग में आने से पहले ट्रेनिंग ली थी. इंदौर में बालाजी ग्रुप से एक्टिंग कोर्स किया. इसके बाद मुंबई अपनी किस्मत आजमाने चली आईं.

चाहत का नाम कई बार विवादों में रहा. 2020 में चाहत और उनकी मां को जेल जाना पड़ा था. उन पर अपने अंकल का हैरेस करने और उनके अपार्टमेंट में तोडफोड़ का आरोप लगा था.

खबरें हैं एक्ट्रेस ने एक बार सुसाइड की कोशिश की थी. सीरियल हमारी बहू सिल्क में तब वो काम कर रही थीं. शो के सभी एक्टर्स  ने फीस न मिलने की शिकायत की थी.

चाहत को मकान मालिक ने किराया न देने पर घर खाली करने को कहा था. उस दौरान सुनने में आया था कि एक्ट्रेस ने अपनी जान लेने की कोशिश की थी.

हालांकि चाहत ने इन खबरों को गलत बताया था. कहा कि उनकी मां की बातों को गलत समझा गया. 2021 में फीस का मुद्दा सुलझ गया था. 

लॉकडाउन के वक्त चाहत पर टीवी एक्ट्रेस हीर चोपड़ा को मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगा था. उन दिनों हीर चाहत के घर पर रहती थीं.

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी एक्टिंग और खूबसूरती पर फैंस फिदा रहते हैं.