'हां, मेरी वजह से टूटी दोनों शादियां', सफाई देते थकी एक्ट्रेस, कैरेक्टर पर उठे सवाल

11 APR 2025

Credit: instagram

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना दो बार तलाक के दर्द से गुजरी हैं. हालांकि वो अब मूव-ऑन कर चुकी हैं, और मिस्ट्री मैन को डेट भी कर रही हैं. 

चाहत पर लगे आरोप

लेकिन आज भी दोनों शादियां टूटने का जिम्मेदार उन्हें ही ठहराया जाता है. वो इसके लिए ट्रोल भी होती हैं. उनके कैरेक्टर पर भी सवाल उठाए जाते हैं.

हॉटरफ्लाई से बातचीत में चाहत ने बताया कि दोनों बार उनका तलाक इसलिए हुआ था क्योंकि ससुराल और पति चाहते थे कि एक्ट्रेस काम न करे. घर पर बैठे. 

चाहत बोलीं कि हर किसी को लगता ही है, और हमें भी बेनेफिट ऑफ डाउट देना ही पड़ता है. लोग कहते हैं कि यार एक टूट गई, दूसरी भी टूट गई, गलती तो लड़की में ही है. 

तो मुझे सबको समझाना पड़ता है कि यार मैं ऐसी नहीं हूं. लेकिन अब थक गई हूं. अब लगता है ठीक है बोलो, हां मैं ही हूं गलत. कितनों को समझाओगे आप.

मुझपर एलिमनी लेने का आरोप लगता है, गोल्ड डिगर कहते हैं. मैंने कुछ नहीं लिया था. मेरे घर को लेकर कहते हैं कि ये तो तलाक के बाद मिला होगा, जो कि गलत है. 

चाहत ने आगे कहा कि मेरी पहली शादी 19 साल की उम्र में हुई थी, 16 की उम्र से मैं उनके साथ रिलेशनशिप में थी. शादी के साथ ही उन्होंने कंडीशन रख दी थी कि काम नहीं करना. 

मेरे घरवाले भी खुश नहीं थे. तो 4 महीने में ही तलाक हो गया था. दूसरी शादी में हसबैंड ने ये नहीं कहा कि काम छोड़ना पड़ेगा, वो कहते थे कि मैं संभाल लूंगा, तू चिल कर ना. 

चाहत ने आगे कहा कि तलाक या ब्रेकअप दोनों ही पेनफुल होते हैं. खासकर तब बच्चे शामिल हो. मेरी दो बेटियां हैं, एक मेरे पास रहती है, एक फरहान (एक्स-हसबैंड) के साथ रहती है.