'हीरो-डायरेक्टर के साथ सोना होगा, कॉन्ट्रैक्ट में लिखा होता है', एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा 

10 APR 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं. इस बारे में उन्होंने हाल ही में बात की और कहा कि कई लोग कॉन्ट्रैक्ट में ऐड करते हैं. 

चाहत का शॉकिंग खुलासा

चाहत ने हॉटरफ्लाई से कहा कि हमारी इंडस्ट्री में एक अच्छी बात है कि किसी से भी जबरदस्ती नहीं की जाती है. लेकिन हां अगर आप नए हो तो बहुत चीजें होती हैं. 

चाहत बोलीं- शुरुआत में तो होता ही था, लोग कहते थे- अम्मा... कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा. साउथ में तो बहुत होता है, और वो लोग बहुत ओपन होते हैं, इस बारे में. 

लेकिन वो लोग जितने ओपन हैं उतनी महिलाओं की इज्जत भी करते हैं. पर यहां पर लोग खुले तौर से नहीं कहते हैं. यहां कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं होता इस तरह का. 

मैं तो कई ऐसे लोगों से मिली हूं जो कॉन्ट्रैक्ट में लिखवाते हैं. हां, बिल्कुल, पेपर्स में लिखा होता है कि आपको प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, हीरो के साथ कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा, स्पॉट दादा को छोड़कर.

ये होता है. मैंने तो ऐसी कई स्टोरीज सुनी हैं, लेकिन मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी ने मेरे साथ जबरदस्ती की हो.

चाहत खन्ना ने आगे खुलासा किया कि उनके करियर पर असर तलाक की वजह से पड़ा था. उन्हें प्रोडक्शन हाउसेज ने कास्ट करने से मना कर दिया था. 

चाहत बोलीं कि ऐसे किसी ने प्रोजेक्ट से नहीं निकाला लेकिन ये जरूर कहा कि अभी तुम्हारा केस मीडिया में ज्यादा हाईलाइटेड है तो ठीक नहीं रहेगा. 

चाहत बड़े अच्छे लगते हैं, कुबूल है, शाकालाका बुम बुम, जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. हालांकि अब वो अपना बिजनेस शुरू कर चुकी हैं.