10 APR 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना बचपन में हैरेसमेंट का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने इस बारे में बात की है.
चाहत ने हॉटरफ्लाई को बताया कि उन्हें इसका अंदाजा भी नहीं था कि उन्हें मोलेस्ट किया जा रहा है. जब एहसास हुआ तो कांप गई थीं.
चाहत बोलीं- जब मैं बहुत छोटी थी, तो एक अंकल थे जो मुझे अपनी गोद में बिठाते थे. मुझे लगता था कि बंगाली अंकल हैं, स्वीट से हैं, चॉकलेट देते हैं.
तब इतनी समझ नहीं थी, दो साल पहले मुझे पता चला कि उनपर मोलेस्टेशन का केस किया गया है. तब मुझे रियलाइज हुआ कि हां मेरे साथ भी हुआ था.
ये सुनकर मैं कांप गई थी, ये पहला इंसीडेंट था जो मेरे साथ हुआ. फिर एक-दो बार रास्ते पर हुआ. एक बार तो मैं अपनी बहनों के साथ जा रही थी, मैं ड्राइव कर रही थी.
चाहत आगे बोलीं- बाइक पर दो लड़के आए और गंदी-गंदी बातें करने लगे. वो हमारे साथ-साथ ही चल रहे थे. जब बहुत ज्यादा हो गया तब मैंने गाड़ी उसकी बाइक के आगे रोकी.
फिर मैं बाहर निकली और दे दनादन, दोनों को जो मारा है. उन्होंने भी मुझ मारा, पर कोई बचाने वाला नहीं था. कोई बात नहीं, मैंने ही मारना शुरू किया था.
लेकिन जो हमारा झगड़ा हुआ, सच में फाइट थी. फिर बहनों ने छुड़ाया हमें, एक का तो दांत तोड़ दिया था. मैं कहती हूं- सीन क्रिएट करना जरूरी है. आपको हाथ उठाना पड़ेगा.
चाहत ने आगे कहा कि सर्वाइव करने के लिए तो लड़ना पड़ेगा, नहीं तो फिर विक्टिम बन जाओ और घुटते रहो.