2 शादियां टूटीं, एलिमनी में पति से वसूली मोटी रकम? एक्ट्रेस बोली- 1 रुपया नहीं मिला

11 APR 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना की दो शादियां टूटी हैं. इन शादियों से उनकी दो बेटियां हैं. एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं.

तलाक पर क्या बोलीं चाहत

चाहत को इंटरनेट यूजर्स शादियां टूटने का जिम्मेदार बताते हैं. कुछ उन्हें गोल्ड डिगर का टैग देते हैं. यूजर्स कहते हैं उन्होंने एलिमनी में मोटी रकम वसूली.

इन बातों में कितनी सच्चाई है, इसका एक्ट्रेस ने खुलासा किया है. हॉटरफ्लाई संग बातचीत में चाहत ने कहा कि उन्हें एलिमनी में कुछ नहीं मिला है.

वो कहती हैं- मैंने दोनों शादियों से कोई एलिमनी नहीं ली. लोग मुझे कमेंट्स करते हैं ये तो गोल्ड डिगर है. मैं उनसे पूछती हूं- कहां है गोल्ड?

ये भी कहते हैं मैं एलिमनी के पैसों पर जी रही हूं. मैं उनसे कहना चाहूंगी मुझे एलिमनी में 1 रुपया नहीं मिला है. बच्चों का मेंटेनेंस भी नहीं मिला है.

ना अपने और ना ही बच्चों के लिए मुझे कुछ मिला है. कौन सी एलिमनी? लोगों के बीच ये भी टैबू है तलाक हुआ है, ये घर पति से एलिमनी में लिया होगा.

चाहत ने अपनी टूटी शादियों के बारे में भी बात की. उनकी पहली शादी 19 साल की उम्र में हुई थी. वहीं दूसरी शादी 16 साल की उम्र में.

दोनों ही एक्स हसबैंड उन्हें काम करने से रोकते थे. इन्हीं वजहों से उनका तलाक हुआ. चाहत का कहना है डिवोर्स पेनफुल होते हैं. खासकर जब बच्चे शामिल हों.